सरगुजा | मैनपाट | 18 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में चरित्र शंका के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोहल्ले में ही छिपकर रात गुजारता रहा। गुरुवार सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुआ खुलासा? बच्चों की मासूम चीखों से दहले लोग
बुधवार दोपहर नर्मदापुर के खालपारा में खेल साय माझी (35) और उसकी पत्नी मुड़ई माझी (33) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। दोनों उस समय नशे की हालत में थे।
गुस्से में खेल साय ने टांगी से पत्नी का गला रेत दिया और फरार हो गया।
घटना का पता उस वक्त चला जब शाम करीब 5 बजे उनका एक बेटा घर लौटा। उसने मां का शव बरामदे में खून से लथपथ देखा तो जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी भरतलाल साहू ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला धारा 103(1) BNS के तहत दर्ज किया।
गुरुवार सुबह आरोपी खेल साय माझी मोहल्ले में ही एक घर में छिपा मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मौके से खून से सनी टांगी भी बरामद कर ली गई है। आरोपी ने पूछताछ में चरित्र शंका को लेकर हत्या करना स्वीकार किया।
तीन मासूम हुए बेसहारा
मृतका के तीन बच्चे – एक 14 साल की बेटी और दो बेटे (11 और 9 वर्ष के) हैं।
अब मां की हत्या और पिता की गिरफ्तारी के बाद तीनों बच्चे बेसहारा हो गए हैं।
फिलहाल, बच्चों की देखभाल रिश्तेदारों द्वारा की जा रही है, लेकिन भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश और दुख
घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा और गुस्सा दोनों है। मोहल्ले वालों का कहना है कि यह हत्याकांड बच्चों की पूरी जिंदगी पर असर डालेगा।
गांववालों ने प्रशासन से बच्चों के पुनर्वास और मानसिक सहयोग की मांग की है।

Editor In Chief