इंदौर में हड़कंप! PNB बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, दोपहर 2 बजे तक का अल्टीमेटम – मौके पर पहुंचा बम स्क्वाड

Babita Sharma
2 Min Read


इंदौर, मध्यप्रदेश – शहर के सियागंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी, जिसमें दोपहर 2 बजे तक विस्फोट की चेतावनी दी गई थी।

ई-मेल मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। बम निरोधक दस्ता, स्नीफर डॉग टीम और थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बैंक को खाली कराया गया और पूरे परिसर की गहन जांच की गई। हालांकि जांच के दौरान कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

सुरक्षा बढ़ाई गई, साइबर जांच जारी

पुलिस ने बैंक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। साथ ही यह जांच भी शुरू कर दी गई है कि धमकी भरा ई-मेल कहां से और किसने भेजा। फिलहाल पुलिस इसे साइबर अपराध की गंभीर श्रेणी में मानकर सभी तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है।


कवर्धा कलेक्ट्रेट को भी मिली थी धमकी

इससे एक दिन पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कलेक्ट्रेट कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली थी। वह मेल कश्मीर से भेजा गया पाया गया। तत्काल सुरक्षा बढ़ाई गई, कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे और कलेक्ट्रेट को खाली कराया गया। वहां भी बम स्क्वाड और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की गई लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

प्रशासन की अपील

इंदौर और कवर्धा की घटनाओं के बाद प्रशासन ने अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने को कहा है।


Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश