बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर सहृदयता का परिचय दिया है। पुलिस को मिली इनामी राशि को उन्होंने समाज सेवा के लिए दान कर दिया। 25 जनवरी की शाम बिलासपुर के उसलापुर इलाके में मौजूद सती श्री ज्वेलर्स में लूटपाट की कोशिश और गोली कांड के आरोपियों को पुलिस ने करीब हफ्ते भर में ही धर दबोचा। इस चर्चित कांड के बाद बिलासपुर सर्राफा एसोसिएशन ने आरोपियों को पकड़ने पर एक लाख रुपये के इनाम देने की घोषणा की थी। पिछले दिनों अपना वादा निभाते हुए बिलासपुर सर्राफा एसोसिएशन ने पुलिस अधिकारियों का सम्मान करते हुए उन्हें एक लाख रुपये का नगद इनाम प्रदान किया, जिसे पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने तुरंत समाज सेवा में समर्पित दो संस्थाओं विवेकानंद विद्यालय और मातृछाया सेवा भारती को 50 -50 हज़ार की राशि दान दे दी। विवेकानंद विद्यालय में विकलांग बच्चों को शिक्षा दी जाती है तो वही मातृ छाया में अनाथ बच्चों को आश्रय दिया जाता है। एक तरफ जहां बिलासपुर पुलिस ने बिलासपुर और झारखंड के खतरनाक गैंग को पकड़कर बेहतर पुलिसिंग का परिचय दिया वही पुलिस को प्राप्त इनामी राशि को समाज सेवा के लिए प्रदान कर पुलिस की चिर परिचित छवि को तोड़ने की कोशिश भी की।
Editor In Chief