
बिलासपुर। गुरुवार को एक बार फिर नए कंपोजिट बिल्डिंग में आग लग गई है। इससे पहले भी इस भवन में आगजनी की घटना हो चुकी है। इस बार उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में आग लगी। लोगों ने यहां सुबह 7:00 से 8:00 के बीच लपटें उठती देखी। यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी बतायी जा रही है।
तुरंत विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई जो मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में आग बुझाने की तैयारी करने लगे। दमकल को भी संदेश दिया गया लेकिन इसी बीच कार्यालय में मौजूद अग्निशमन यंत्र की सहायता से ही आग पर काबू पा लिया गया और यह आग अधिक फेल नहीं पाई ,जिससे यहां कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। चूंकि आगजनी सुबह के वक्त हुई ,जब कार्यालय में कर्मचारी नहीं थे , इसलिए किसी को भी किसी तरह की चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि इस आगजनी से कुछ जरूरी कागज अवश्य जल गए हैं। लोग भी हैरान है कि जब यहां कोई था ही नहीं तो फिर आग कैसे लगी, इसलिए संदेह जताया जा रहा है कि यह आग लगी है या फिर लगाई गई है।


 
			 
                                