छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक सड़क हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। जहां पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर घूम गई और सामने से आ रहे बाइक सवार को चपेट में ले लिया।
मामला चारामा थाना क्षेत्र का है। बुधवार शाम NH30 पर हुए इस हादसे में कार सवार सुरक्षित है लेकिन बाइक चालक के सिर पर गंभीर चोट आई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कार बाइक को घसीटते हुए गड्ढे में जा गिरी।
वहीं, बाइक सवार हाराडुला का रहने वाला था, जो डीजल लेने पेट्रोल पंप आ रहा था। घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए और वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
राजनांदगांव से ओडिशा लौट रहे थे
हादसे में शामिल ट्रक का नंबर CG 04 PE है। कार में सवार तीन लोग राजनांदगांव में शादी के लिए घर देखकर अपने गृह नगर मलकानगिरी, ओडिशा लौट रहे थे। कार में एक लड़की पीछे की सीट पर बैठी थी।
कार में सवार एक महिला ने बताया कि उन्होंने कार को घूमते हुए देखा। इतनी भयानक हादसे के बावजूद सभी लोग सुरक्षित हैं, जो एक चमत्कार से कम नहीं है।
बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोट
घटना के बाद बाइक सवार को आसपास के लोगों ने निकाला और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद युवक को चारामा के सामुदायिक केंद्र में लाया गया जहां इलाज चल रहा है।
उनके सिर में गंभीर चोट आई है लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक मरीज की हालत अभी ठीक है।

Editor In Chief