नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस: सोनिया-राहुल समेत कई नेताओं के खिलाफ ED ने दाखिल की पहली चार्जशीट
14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे सोनिया और राहुल गांधी
14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी संसद भवन में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसी बीच नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है।
ED ने दाखिल की पहली चार्जशीट, सोनिया-राहुल सहित चार नाम शामिल
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार, 15 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड केस में पहली चार्जशीट दाखिल की। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने ED से केस डायरी भी तलब की है।
661 करोड़ की संपत्ति जब्त, तीन शहरों में ED की कार्रवाई
12 अप्रैल 2025 को ED ने दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में कुल 661 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की। दिल्ली के हेराल्ड हाउस, लखनऊ की विशेश्वरनाथ रोड और मुंबई के बांद्रा स्थित AJL की संपत्तियों पर नोटिस लगाए गए।
रॉबर्ट वाड्रा से भी पूछताछ, शिकोहपुर लैंड केस में सवाल
इसी दिन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को भी ED के ऑफिस में बुलाया गया। उनसे गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड घोटाले में पूछताछ की गई।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं: कांग्रेस ने कहा ‘बदले की राजनीति’, BJP ने बताया ‘लूट का नतीजा’
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे बदले की राजनीति बताया। उन्होंने कहा, “यह कानून के नाम पर राज्य प्रायोजित अपराध है। हम चुप नहीं बैठेंगे, सत्यमेव जयते।”
वहीं BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “ED अब डकैती और वंशवाद का अधिकार नहीं है। जो जनता की संपत्ति हड़पते हैं, उन्हें अब जवाब देना होगा।”
ED ने किराया वसूली का भी आदेश दिया
मुंबई के हेराल्ड हाउस में स्थित जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को नोटिस भेजकर कहा गया कि वह हर महीने की किराया राशि ED के निदेशक के पक्ष में ट्रांसफर करे।
कोर्ट में सुनवाई: एक ही अदालत में होगा मामला, विशेष जज ने दिए निर्देश
राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज विशाल गोगने ने कहा कि PMLA की धारा 44(1)(C) के तहत मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई उसी अदालत में होनी चाहिए, जिसने धारा 3 के तहत संज्ञान लिया है।
चार्जशीट से पहले हुई थी पूछताछ और कुर्की
राहुल गांधी से जून 2022 में 5 दिनों में 50 घंटे पूछताछ हुई थी, वहीं सोनिया गांधी से जुलाई 2022 में 12 घंटे की पूछताछ हुई। नवंबर 2023 में AJL के 90.2 करोड़ रुपए के शेयरों को भी ED ने कुर्क किया था।
क्या है नेशनल हेराल्ड केस?
2012 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेताओं ने घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार और उसकी संपत्तियों को धोखाधड़ी से कब्जा करने के लिए ‘यंग इंडियन लिमिटेड’ नाम की कंपनी बनाई।
उन्होंने दावा किया कि 2000 करोड़ की संपत्ति को सिर्फ 50 लाख रुपए में हासिल किया गया।