भिलाई में चाय की दुकान में चल रहा था सट्टा: क्रिकेट में पैसा लगवाने वाले 2 आरोपी पकड़ाए; कई बैंक खातों से करते थे ट्रांजेक्शन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

पुलिस ने इन सटोरियों को किया गिरफ्तार

दुर्ग जिले में एक चाय की दुकान में सट्टा का संचालन हो रहा था। मोबाइल के जरिए क्रिकेट मैच में दांव लगवाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन व कुछ नगदी रकम सहित एक बाइक जब्त किया है।

आरोपी फक्कु ने बताया कि वो राहुल चौधरी के साथ पिछले दो साल से ऑनलाइन सट्टा खिलवाते आ रहा है। उसके आईडी में जितने रुपए का ट्रांजेक्शन होता है उसे वो अलग-अलग बैंक खातों में डाल देता है। इसके बाद अपने पास आईडी पासवर्ड के जरिए उन रुपए को निकाल लेता है।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र में वर्मा डेयरी के पास स्थित गुड़ चाय में सट्टा खिलवाया जा रहा है।

उन्होंने इसकी सूचना एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला और एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर को दी। इसके बाद उन्हें वहां से कार्रवाई करने के निर्देश मिले।

पुलिस आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने की फिराक में ही थी कि बीते 10 अप्रैल को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की गुड़ चाय में फकरूद्दीन उर्फ फक्कु नाम का व्यक्ति अपने मोबाइल से क्रिकेट मैच में सट्टा लगवा रहा है। सीएसपी ने वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी को छापेमारी के लिए भेजा।

पुलिस को आता देख फक्कु वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके वहां से फक्कु के साथ साथ साथी राहुल चौधरी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 3 मोबाइल फोन, एक फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड, एक बाइक और 11100 रुपए नगद जब्त किया।

Share This Article