बीजापुर। छतीसगढ़ में शनिवार की सुबह कांदुलनार के जंगल में महुआ बीन रहे एक ग्रामीण युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले से युवक की मौके पर ही मौत होने की खबर मिली है। लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं की गई थी। वन अमला को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
बाघ के हमले से महुआ बीन रहे युवक की मौत,
जानकारी के मुताबिक इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बीजापुर बफर जोन में ग्रामीण पर टाइगर के हमले की घटना सामने आई है। बताया गया है कि शनिवार की सुबह इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बीजापुर बफर जोन क्षेत्र के कांदुलनार के जंगल में महुआ बीनने गये ग्रामीण युवक सेपा कन्ना निवासी कांदुलनार पर टाइगर ने हमला कर दिया। टाइगर के प्राणघातक हमले से ग्रामीण युवक की मौके पर ही मौत होने की खबर मिली है।
इलाके में फैली सनसनी
हालांकि खबर लिखे जाने तक ग्रामीण की मौत की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की गई थी। ग्रामीणों के अनुसार, हमले के बाद से पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल है। इधर, सूचना मिलते ही इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी हरकत में आ गए है। उपनिदेशक संदीप बलगा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमारी टीम को तत्काल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। टीम के लौटने के बाद ही स्थिति की पूरी पुष्टि हो पाएगी।