मस्तूरी क्षेत्र से 9 साल के बच्चे का अपहरण, पूरे क्षेत्र में सनसनी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र स्थित पचपेड़ी थाना अन्तर्गत पचपेड़ी में पीयूष नायक पिता पुनीत नायक 9 वर्ष सुबह अपने घर के पास खेल रहा था तभी 10 बजे तक बालक घर मे नही पहुचा जिसके बाद परिजन अपने स्तर के पतासाजी करने आसपास जुट गए लेकिन कही पता नही चल सका परिजन अपहरण की आशंका जता रहे है जिसमे प्राथमिक सूचना परिजन पचपेड़ी थाना में दिए है जिसकी विवेचना की जा रही है घटना की जानकारी पचपेड़ी थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारी को जिसके बाद उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव तत्काल पचपेड़ी थाना पहुचे जिसके बाद कुछ जानकारी साक्ष्य जुटाने में जुट गए वही बालक का पिता पुनीत नायक का कहना है कि मेरी बेटी को शादी के सिलसिले में आज देखने आने वाले थे सभी घर के सदस्य उसी में व्यस्त थे जब बच्चे की माँ बच्चे को नाश्ता करने ढूंढे तब तक बच्चा नही मिला कपड़ा पहनने के लिए ढूंढा गया था

पता चला कि बच्चा नही मिला और आसपास ढूढने पर कुछ लोगो ने बताया कि दो लोगो ने मोटरसाइकिल में नकाब पोश लोग लेकर गए तभी अपहरण होंने की बात सामने आई बताया जा रहा कि मोटरसाइकिल में 2 लोग स्कार्फ बांध कर बच्चे को ले गए इधर पचपेड़ी पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया गया इधर पूरे मार्ग में पुलिसकर्मियों के तैनाती का तैयारी कर लिया गया है लगातार पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों का थानां पहुच के घटना का जायजा ले रहे है

Share This Article