सुशासन तिहार: अपर कलेक्टर ने किया नगर पालिका का निरीक्षण

Jagdish Dewangan
2 Min Read

मुंगेली, 09 अप्रैल 2025// सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के सभी नगरीय निकाय कार्यालयों और ग्राम पंचायत भवनों में समाधान पेटी में आमलोगों से उनकी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान नगर पालिका मुंगेली में समाधान पेटियों में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 11 अप्रैल तक समाधान पेटी में आमलोगों से उनकी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं। सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहला चरण में 11 अप्रैल तक आम नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरा चरण में प्राप्त आवेदनों का विभागीय निराकरण किया जाएगा। तीसरा चरण 05 मई से 31 मई तक प्रत्येक 8 से 15 ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर आयोजित कर आवेदनों की स्थिति से अवगत कराया जाएगा एवं हितग्राही को योजनाओं की जानकारी देने के साथ आवेदन लिए जाएंगे। नगरीय निकाय एवं पंचायत भवनों में प्रतिदिन प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक एवं लोक सेवा केंद्रों में जाकर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Share This Article