MP– इंदौर में अपहरण की घटना का 24 घंटे में हुआ खुलासा, तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, इस सम्बन्ध में फरियादी ने थाना आजादनगर पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि उसके भाई अर्जुन को आरोपी अरविंद भंडारी व करण भंडारी पैसे की लेन देन की बात को लेकर उद्योग नगर से जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर ले गये हैं एवं पैसे न देने के ऐवज में जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण की घटना का 24 घंटे में हुआ खुलासा,

तथा घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों के वीडीयो फुटेज का जांच कर, जिला देवास में भोपाल रोड पर आरोपीयों को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपियों में करण, सुनील, अजय को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अपराध में प्रयुक्त चार पहिया वाहन अर्टिगा को भी जप्त कर थाना परिसर में लाया गया है।
तीन आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में,

आरोपीगणों से प्रारंभिक पूछताछ में तथ्य सामने आये हैं कि अपहृत के भाई द्वारा पूर्व में आरोपीगणों से करीबन 15000/- रुपये उधार लिये थे। जो कि वापस नहीं किये जाने पर 04 आरोपीगणों के द्वारा एकमत होकर अपहरण करने का आपराधिक षडयंत्र रचा गया था तथा अपहरण करने के उपरांत जान से मारने की धमकी देकर वसूली की योजना बनाई थी।
ऐसे हुआ पूरी घटना का खुलासा
उक्त 04 आरोपीगण में से 03 आरोपीगण को गिरफ्तार कर लिया गया है व अन्य शेष 01 आरोपी अरविंद भंडारी निवासी-वैभव लक्ष्मी नगर, खजराना इन्दौर की तलाश जारी है जिसके उपर उचित इनाम उदघोषित किया गया है।

ब्यूरो चीफ – मध्यप्रदेश