भोपाल -वक्फ संशोधन बिल को लेकर भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. वक्फ की संपत्तियों पर आए बिल को लेकर सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि चच्चा, मम्मा, पहलवान जैसे बड़े लोगों ने वक्फ की जमीनों पर अतिक्रमण किया है, या गलत इनायत हिब्बेनामे बनाकर जमीन कहीं की, रजिस्ट्री कहीं की और निर्माण कहीं और किया है तो अब उनका खेल खत्म होगा.
जल्द कानून बनेगा
सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से पारित हो चुका है. इसे जल्द ही राष्ट्रपति की मंजूरी मिल जाएगी, इसके बाद यह कानून लागू हो जाएगा. शर्मा ने कहा कि यह कानून मुस्लिम समाज के गरीबों और बहनों को न्याय दिलाने के लिए बनाया गया है. मोदी सरकार ने तीन तलाक कानून के बाद अब वक्फ कानून के जरिए इस दिशा में एक और कदम उठाया है.
कांग्रेस नेताओं पर लगाया आरोप
सांसद शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने वक्फ कमेटी के जरिए जमीनों पर अतिक्रमण किया और उन्हें किराए पर चलाया. उन्होंने सिकंदरी सराय, लक्ष्मी टॉकीज और आरिफ नगर जैसी जगहों का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि वहां वक्फ की जमीनों पर किसका कब्जा है और कौन अवैध वसूली कर रहा है.

मुस्लिम समाज से की अपील
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार बेहतर काम कर रही है. आलोक शर्मा ने मुस्लिम समाज से अपील की कि वे इस कानून का समर्थन करें, ताकि वक्फ संपत्तियों का इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज और अस्पताल जैसे जनकल्याण के कार्यों में हो सके.
वक्फ संपत्ति की आय कम
मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने कहा था कि एमपी वक्फ बोर्ड के अधीन 15008 संपत्तियां दर्ज हैं. वक्फ की संपत्तियों से कम से कम 100 करोड़ रुपए सालाना आय होना चाहिए, लेकिन दो करोड़ रुपया भी नहीं आ पाता है. जिससे ये जन कल्याण के काम में खर्च नहीं हो पाता. नए बिल के लागू होने के बाद राशि आएगी तो जनकल्याण के लिए खर्च की जा सकेगी.

ब्यूरो चीफ – मध्यप्रदेश