Jabalpur High Court
news -OBC आरक्षण मामले में हाईकोर्ट सख्त, कहा- 2 हफ्ते में जवाब दे सरकार नहीं तो लगेगा जुर्माना

Babita Sharma
4 Min Read

जबलपुर -एमपी में ओबीसी वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने की मांग की जा रही है। इस मामले में एमपी हाईकोर्ट जबलपुर में एक याचिका भी लगाई गई है जिसकी सुनवाई में कोर्ट ने खासी सख्ती दिखाई। ओबीसी वर्ग का ब्योरा पेश नहीं किए जाने पर हाईकोर्ट ने सरकार पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की चेतावनी देते हुए इसके लिए अंतिम मोहलत दी। एडवोकेट यूनियन फॉर डैमोक्रेसी एंड सोशल जस्टिस की याचिका में प्रदेश में ओबीसी को आबादी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण का लाभ प्रदान किए जाने की मांग की गई है लेकिन सरकार इस संबंध में अपना जवाब ही पेश नहीं कर रही है।

ओबीसी वर्ग को आरक्षण मामले में हाईकोर्ट सख्त,

एडवोकेट यूनियन फॉर डैमोक्रेसी एंड सोशल जस्टिस की याचिका में मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग की आबादी 51 प्रतिशत बताई गई है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने अनावेदकों को जवाब पेश करने की अंतिम मोहलत प्रदान की।
एमपी हाईकोर्ट ने सरकारी रुख पर ऐतराज जताया, युगलपीठ ने चेतावनी दी है कि अगली सुनवाई में जवाब पेश नहीं करने पर 15 हजार रुपए की कॉस्ट लगाई जाएगी। याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 16 जून की तारीख तय की गई है।

हाईकोर्ट ने सरकारी रवैए पर नाराजगी जताई।

चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैथ और जस्टिस विवेक जैन की बेंच ने सरकार को जवाब देने के लिए 2 हफ्ते की अंतिम मोहलत देते हुए ये भी साफ कर दिया है कि अब जवाब नहीं आने पर सरकार पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। एडवोकेट यूनियन फॉर डैमोक्रेसी एंड सोशल जस्टिस की याचिका में ओबीसी वर्ग की सामाजिक स्थिति सुधारने के लिए जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने की मांग की गई है। दावा किया है कि 2011 की जनगणना में मध्यप्रदेश में एससी की 15.6 प्रतिशत, एसटी की 21.14 प्रतिशत, ओबीसी की 50.9 प्रतिशत, मुस्लिम की 3.7 प्रतिशत और शेष 8.66 प्रतिशत अनारक्षित वर्ग की जनसंख्या है। एमपी में वर्तमान में एससी को 16 प्रतिशत, एसटी को 20 प्रतिशत और ओबीसी को 14 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। याचिका में ओबीसी वर्ग की आबादी 51 प्रतिशत के अनुपात में ही आरक्षण देने की मांग की गई है।

शीर्ष कोर्ट के निर्देश का नहीं हुआ पालन

याचिका में बताया गया है कि इंदिरा साहनी बनाम भारत संघ के मामले में देशी की शीर्ष कोर्ट ने ओबीसी की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थितियों के नियमित परीक्षण के लिए स्थायी आयोग गठित करने के लिए सभी राज्यों को निर्देशित किया था। आयोग तो बनाया लेकिन ओबीसी के उत्थान के लिए कार्य नहीं किया जा रहा है।

11 सुनवाई में भी नहीं दिया जवाब

हाईकोर्ट में इस याचिका पर एक साल में 11 बार सुनवाई हो चुकी है लेकिन सरकार ने कोई जवाब पेश नहीं किया। यही कारण है कि कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए 15 हजार के जुर्माने की चेतावनी के साथ राज्य सरकार को जवाब पेश करने की अंतिम मोहलत दी।

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश