sukma Naxali Surrender:,सुकमा में 20 लाख के ईनामी 1 महिला सहित 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जिले में 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिनपर कुल 20 लाख रूपये का ईनाम था। आपको बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली जो PLGA बटालियन नंबर 2 कंपनी के सक्रिय सदस्य थे। लगातार नक्सलियों के खिलाफ़ हो रहे ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे हैं जिसके कारण ये नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

सुकमा में 20 लाख के चार इनामी नक्सलियो ने सरेंडर

सरेंडर करने वाले माओवादी में 8 लाख ईनामी नक्सली संतोष उर्फ सन्ना बरसे जो खूंखार नक्सली बारसे देवा का भाई है। उसने बताया कि पश्चिम बस्तर डिवीजन में सक्रीय कंपनी नंबर 2 के सारे नक्सली सदस्य मारे गए हैं। इस कंपनी में 50 नक्सली सदस्य होते थे। जिसके बाद अब अकेला बचे होने के कारण सीधे सुकमा पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंच कर आत्मसर्पण किया है।

20 लाख रुपये के चार इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर,

लगातार सुकमा पुलिस नक्सलियों के खात्मे और इलाके में शांति स्थापित करने में लगी है। आज सुकमा पुलिस के समक्ष दो पुरुष नक्सलियों पर 8-8 लाख रूपये तो एक महिला और एक पुरुष नक्सली पर 2-2 लाख रूपये का ईनाम था। नक्सलियों को आत्मसर्मपण कराने में सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के नेतृत्व में चिंतागुफा थाना और सीआरपीएफ 131 का योगदान रहा।

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी मिली


उपरोक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के नये पुनर्वास नीति ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025 ’’ के तहत् 50-50 हजार रूपये के मान से प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया एवं अन्य सुविधायें प्रदान करायें जायेंगे।

Share this Article