मुंगेली//मुस्लिम ईद मिलन सम्मान समारोह में नगर के प्रथम नागरिक माननीय श्री रोहित शुक्ला जी नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा जी उपाध्यक्ष व मुंगेली के 22 वार्ड के सभी पार्षद गण उपस्थित थे मुस्लिम समाज के जिला में नवनिर्वाचित प्रत्याशी लोग आए थे। मुस्लिम यूथ सम्मान समारोह में मुंगेली जिला के मुस्लिम भाइयों के पंच सरपंच जिला अध्यक्ष पार्षद व अन्य नव निर्वाचित प्रत्याशी उपस्थित हुए सभी नवनिर्वाचित प्रत्याशी व मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पाषर्दगण को ईद मिलन सम्मान समारोह का मोमेंटो दे कर स्वागत किया गया। ईद मिलन समारोह में पार्षद अरविंद वैष्णव जी ने देवांगन समाज की और देवांगन समाज जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन की बहुत ही तारीफ की उसने कहा कि देवांगन समाज की मुक्ति धाम को संवारने वाला जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन को बहुत-बहुत बधाई दी मुस्लिम युथ में ईद मिलन समारोह का एक नारा भी लगा कि *स्वच्छता आधा ईमान है *मुस्लिम भाइयों का यह पहला अवसर है जो मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभी पार्षद गण को सम्मान किया गया वह मुंगेली जिला के गर्व की बात है।मुस्लिम समुदाय के जितने भी नव निर्वाचित सदस्य हैं उनका सम्मान किया गया।
अंत में मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा ईद मिलन सम्मान समारोह में मुस्लिम भाइयों के द्वारा मुंगेली नगर के पूरे 22 वार्ड में जितने भी गरीबी रेखा के सर्वे सूची के अंतर्गत आते हैं उसे गमी में चाहे वह कोई भी समाज के रहे उसके गमी में दुख में मुस्लिम युथ विंग समिति के द्वारा₹1000 नगद मिट्टी व क्रिया कर्म के लिए उसी दिन दिया जावेगा

