मुंगेली 01 अप्रैल 2025// नगर में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने सक्रियता दिखाई। जिले के हदयस्थल पड़ाव चौक पर लगातार मिल रही नाली जाम होने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने सक्शन मशीन द्वारा नाली की सफाई करवाई।

इसके साथ ही, महाराणा प्रताप वार्ड में आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए, शुक्ला ने ठेकेदार को मौके पर बुलाकर तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। लंबे समय से रुके इस कार्य के प्रारंभ होने से वार्डवासियों को राहत मिलेगी।

इस मौके पर महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद कुलदीप पाटले, पार्षद अजय साहू , भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल और संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।

