बिलासपुर नगर निगम के टाउन हॉल में महिला पार्षद से ली पार्किंग फीस,जानिए क्या हुआ बवाल… क्या हुआ बातें… पढ़ें सवितर्क न्यूज़…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
Advertisement

बिलासपुर। स्थानीय निगम की एक महिला पार्षद अपने पुत्र के साथ अपने कार्य निष्पादन हेतु टाऊन हाल बिलासपुर आई। जो नगर निगम के अंतर्गत आता है। जहां स्थित पार्किंग में उनकी मोटरसाइकिल पार्क की गई।

टाउन हॉल में पार्षद से मांग ली पार्किंग फीस,

वापसी के समय जब वह अपने पुत्र की मोटर साइकिल के पीछे बैठ रही थी तभी साइकिल पार्किंग स्टैंड के एक पुरुष और एक महिला कर्मचारी ने किराए के पैसे की मांग की, जिस पर उन्होंने स्वयं को पार्षद होना बताया । फिर भी पार्किंग व्यवस्थापक महिला पुरुष कर्मचारियों ने पार्षद के साथ बदतमीजी की। जिससे आसपास के कुछ लोग जमा हो गए और उन्होंने भी बताया कि यह स्थानीय निगम की महिला पार्षद है । महिला पार्षद ने 10 रुपये देते हुए बात खत्म करने की कोशिश की।

जानिए क्या हुआ बवाल… क्या हुआ बातें…

कर्मचारियों ने महिला पार्षद के साथ की बदतमीजी

निगम पार्षद के साथ ऐसा दुर्व्यवहार तो आम लोगों के साथ कैसा ? यहां आपको यह बताना लाजिमी होगा कि शहर में अनेकों जगह पार्किंग के गुंडे विद्यमान है। आए दिन अवैध पार्किंग वसूली की खबरें भी सुनने को मिलती रहती है।
आज स्वयं नगम की महिला पार्षद इसकी शिकार हो गई तो आम जन का तो इससे और बुरा हाल होता होगा।

Share This Article