छत्तीसगढ़ के रेलयात्री ध्यान दें: 66 दिनों तक ये 6 ट्रेनें रद्द, इन दो राज्यों में सफर करने वाले यात्री होंगे परेशान

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों को 66 दिनों तक बड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी। रेलवे ने 1 अप्रैल से 26 मई तक 6 प्रमुख ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।

रेलवे ने टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इसके चलते यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

62 बार रद्द रहेंगी ट्रेनें
इन 6 ट्रेनों को अप्रैल और मई महीने में 62 बार रद्द किया जाएगा। खासतौर पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश के यात्रियों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।

रद्द की गई ट्रेनें और तारीखें-

1. टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर और बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर

रद्द तिथियां: 1, 4, 8, 11, 15 अप्रैल

2. विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर और रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर

रद्द तिथियां: 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल
3, 6, 11, 18, 20, 25 मई

3. रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर और जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर

रद्द तिथियां: 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल
3, 6, 11, 18, 20, 25 मई

यात्रियों को झेलनी होगी असुविधा

रेलवे की इस कार्रवाई से दैनिक यात्रियों के साथ ही छत्तीसगढ़ से ओडिशा और आंध्रप्रदेश जाने वाले यात्रियों को भी भारी दिक्कत होगी।रेलवे का कहना है कि पुल निर्माण के चलते ट्रेनों का संचालन असंभव है। यात्री वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करें।

Share this Article