सुकमा में 37 जवानों ने किया रक्तदान 02 वाहिनी केरिपुबल के जवानों ने रक्तदान को एक महादन के रूप मे सफल बनाया। 86वें सी.आर.पी.एफ दिवस के उपलक्ष में रति कान्त बेहेरा कमान्डेंट 02 वाहिनी केरिपुबल के दिशा निर्देशन एवं डॉ रवि जांगड़े चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल सुकमा के कि उपस्थिति में सबरीनगर, सुकमा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रति कान्त बेहेरा कमान्डेंट 02 वाहिनी केरिपुबल के नेतृत्व में इस अवसर पर 37 अधिकारियों एवं जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है। इस अवसर पर श्रीमती प्रवती बेहेरा पत्नी रति कान्त बेहेरा कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी एवं श्रीमती हर्षा नितेश परचाके पत्नी डॉ0 नितेश परचाके (सी0एम0ओ0) द्वितीय वाहिनी ने भी रक्तदान किया।
शिविर में 37 जवानों ने किया रक्तदान
इनके रक्तदान से जिला अस्पताल के पास ठसववक ठंदा में काफी प्रयाप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध हो जाएगा, जिससे जिला अस्पताल सुकमा में ईलाजरत मरीजों का ईलाज करने में काफी सुविधा होगी। जैसा कि यह सभी को ज्ञात है कि सुकमा के ज्यादातर मरीज एनिमिया से ग्रसित होते है तथा उनके ईलाज के दौरान रक्त की काफी मात्रा में जरूरत पड़ती है। इस अवसर पर द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल के कई अधिकारी व उनके परिजनों, अधिनस्थ अधिकारी व जवानों (कुल-37) ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिसमें वाहिनी के अफसरों में श्री रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट द्वितीय वाहिनी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज कुमार (एस.जी.), डॉ0 नितेश परचाके (सी0एम0ओ0) व श्री राजेन्द्र कुमार सहायक कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल थे।
सुकमा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन
इस अवसर पर रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट द्वितीय वाहिनी ने अधिकारियों एवं जवानों को रक्तदान के महत्व के बारे में भी बताया तथा ब्डव् जिला अस्पताल सुकमा को बताया कि भविष्य में भी यदि जिला अस्पताल सुकमा को कभी भी रक्त की जरूरत हो तो वह निःसंकोच इसके लिए आग्रह/अवगत कर सकते है। इससे पहले भी कई बार आकस्मिक स्थिति के दौरान 02 वाहिनी केरिपुबल के जवानों द्वारा रक्त देकर स्थानीय नागरिकों की जान बचाई गई है। इस अवसर पर श्री रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट द्वितीय वाहिनी, के.रि.पु.बल के द्वारा रक्तदान को एक महादान के रूप में सफल बनाने के लिए अधिकारियों व जवानों को शुभकामनाए दी गई।