MP Weather Update: एमपी में गर्मी का कहर, भोपाल से लेकर इंदौर तक तपिश, मालवा-निमाड़ में भीषण गर्मी का अलर्ट

Babita Sharma
3 Min Read

भोपाल– एमपी में गर्मी का कहर, भोपाल से लेकर इंदौर तक तपिश, मालवा-निमाड़ में भीषण गर्मी का अलर्ट एमपी में तीखे होते जा रहे गर्मी के तेवर।
मंगलवार को बड़वानी रहा सबसे गर्म शहर।
राज्य में तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच।भोपाल सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गर्मी का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रहा। प्रदेश का सबसे गर्म शहर तालुन (बड़वानी) रहा, जहां पारा 40.1 डिग्री तक पहुंच गया।

तापमान में निरंतर वृद्धि

प्रदेश में दिन और रात के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। राजधानी में दो दिन पहले अधिकतम तापमान 34 डिग्री था, जो अब बढ़कर 37 डिग्री हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में यह 40 डिग्री को पार कर सकता है। प्रदेश के अन्य शहरों में भी तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

एमपी में गर्मी का कहर,

पिछले एक दशक में मार्च के महीने में पांच बार तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। वर्ष 2021 में सर्वाधिक 41.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था, जबकि पिछले साल यह 40.9 डिग्री था। रात के तापमान में भी वृद्धि हो रही है और जल्द ही यह 20 डिग्री से अधिक हो सकता है।

मालवा-निमाड़ में भीषण गर्मी का अलर्ट

प्रमुख शहरों में तापमानरतलाम: 39.2 डिग्री
धार: 38.6 डिग्री
शिवपुरी: 39.0 डिग्री
उज्जैन: 37.5 डिग्री
ग्वालियर: 38.6 डिग्री
इंदौर: 37.6 डिग्री
भोपाल: 37.0 डिग्री
जबलपुर: 35.8 डिग्री

रतलाम: 39.2 डिग्री
धार: 38.6 डिग्री
शिवपुरी: 39.0 डिग्री
उज्जैन: 37.5 डिग्री
ग्वालियर: 38.6 डिग्री
इंदौर: 37.6 डिग्री
भोपाल: 37.0 डिग्री
जबलपुर: 35.8 डिग्री

मालवा-निमाड़ में लू की संभावना

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में मालवा-निमाड़ क्षेत्र (इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा आदि) में लू चल सकती है। सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक तापमान होने पर हीट वेव की स्थिति मानी जाती है।

आगामी दो दिनों का पूर्वानुमान

26 मार्च: तीखी धूप और गर्मी बढ़ेगी।
27 मार्च: तापमान में 2-3 डिग्री की और वृद्धि संभव है।अप्रैल-मई में और बढ़ेगी गर्मी मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल और मई में हीट वेव का प्रभाव अधिक रहेगा। इस दौरान 30-35 दिनों तक गर्म हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है कि इस साल 15-20 दिन हीट वेव की स्थिति बन सकती है।

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश