मुंगेली 25 मार्च 2025// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप एवं कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में आयुष्मान भारत के तहत संचालित आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने जिले के समस्त वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन कराएं और इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र प्रभाकर ने बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जिले में स्वास्थय विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के 213 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया गया। इस अभियान के तहत अब तक कुल 5,404 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया जा चुका है, जबकि जिले के लिए कुल 35,245 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
निशुल्क 05 लाख तक का इलाज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। यह सुविधा पंजीकृत निजी अस्पतालों एवं प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।

