73 टीआई से बनेंगे उपपुलिस अधीक्षक,आरक्षकों की भर्ती भी हो सकती है जल्द,जाने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभागीय बैठक में क्या महत्वपूर्ण निर्णय लिए

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। श्री साहू ने चिट फंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने और निवेशकों को उनकी राशि वापस करने का निर्देश दिया है। 8 नक्सल प्रभावित जिलों में, सेवानिवृत्त न्यायाधीश पटनायक की अध्यक्षता में गठित, निर्दोष आदिवासियों के खिलाफ दर्ज मामलों की नियमित रूप से समीक्षा करने और मामलों को वापस करने के लिए कार्रवाई करने के लिए कहा गया है । लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे टीआई के लिए भी खुशखबरी है। श्री साहू ने इंस्पेक्टर से कहा है कि वे उप पुलिस अधिकारी संवर्ग के 73 रिक्त पदों पर पदोन्नति के मामले को तुरंत प्रस्तुत करें। साथ ही उप निरीक्षक और कांस्टेबल को भी भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता, निदेशक लोक अभियोजन प्रदीप गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआईडी सुरक्षा आदि अधिकारी उपस्थित थे ।

Share This Article