MP News: डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला से नाराज सीधी MLA रीति पाठक, बोलीं – स्वास्थ सुविधा के लिए आवंटित 7 करोड़ की राशि कहां गई?

Babita Sharma
2 Min Read

MP- सीधी से दो बार सांसद रह चुकी वर्तमान विधायक रीति पाठक और राजेन्द्र शुक्ला के बीच चल रहा शीत युद्ध सतह पर आ चुका है। दोनों नेताओं के बीच मंच पर पहले ही एक बार विवाद की स्थिति बन चुकी है। हांलाकि पार्टी ने इस बात पर पर्दा डालते हुए कहा था कि विकास के लिए बात करना गलत नहीं है। इसके बाद माना जा रहा था कि अब डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला और विधायक रीती पाठक के बीच सुलह हो गई है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और दोनों के बीच का विवाद अब मंच से सदन तक पहुंच गया है।

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला से नाराज सीधी MLA रीति पाठक, बोलीं

बजट सत्र के अखिरी दिन भाजपा की विधायक रीती पाठक ने सीधी के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार को लेकर कहा कि यहां पर डॉक्टरों की कमी है और अगर डॉक्टर यहां आते भी हैं तो दो-तीन दिन बाद ही उनको दूसरी जगह भेज दिया जाता है साथ ही कहा कि मेडिकल कॉलेज अभी तक नहीं बना है और मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मॉडल से हटाना चाहिए, रीति पाठक ने यह भी कहा कि हम सीधी के विकास के लिए कई चीज करते हैं लेकिन लोग उस पर अड़ंगा लगाते हैं।

बोलीं – स्वास्थ सुविधा के लिए आवंटित 7 करोड़ की राशि कहां गई?

इस मामले में कांग्रेस विधायक अजय सिंह (राहुल) ने भी रीती पाठक का साध देते हुए कहा कि आदिवासी इलाका है यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मामले में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने जवाब देते हुए कहा कि डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है और अक्टूबर तक डॉक्टरों की भर्ती कर ली जाएगी, राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि एयर एंबुलेंस की सुविधा भी सीधी जिले में है।

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश