प्रदेश की प्रबंध कार्यकारिणी बैठक में 100 से अधिक नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया

Jagdish Dewangan
4 Min Read

जिले के तीन नवनिर्वाचित पार्षद अर्चना सत्तू देवांगन, निमेश, नारद का हुआ सम्मान

प्रदेश देवांगन समाज के मीडिया प्रभारी बने जगदीश व कोमल देवांगन, लिया शपथ

मुंगेली 17 मार्च 2025// प्रदेश देवांगन समाज की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक 16 मार्च को सुबह 11 बजे से बीरगाँव में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना की गयी तत्पश्चात् समाज के प्रदेश महासचिव परस देवांगन ने बैठक की प्रस्तावना रखी। इसके बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में प्रदेश भर से जीतकर आए जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। मुंगेली नगर पालिका के अंतर्गत 03 नवनिर्वाचित विवेकानंद वार्ड पार्षद श्रीमती अर्चना सत्तू देवांगन, हीरालाल वार्ड पार्षद निमेश देवांगन और मोहम्मद बशीर खा वार्ड पार्षद नारद देवांगन को प्रदेश देवांगन समाज के डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने पुष्पगुच्छ, गमछा और शील्ड भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने जगदीश देवांगन और कोमल देवांगन को प्रदेश मीडिया प्रभारी के दायित्व सौंपा और प्रदेश भर से आये देवांगन समाज के बीच शपथ भी दिलाया। इस दौरान कोमल देवांगन ने कहा कि देवांगन समाज के प्रति उनकी पूरी निष्ठा रहेगी और वे समाज के हितों और उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। कोमल देवांगन ने यह भी कहा कि समाज की एकता और प्रगति के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे और समाज के युवाओं को जोड़ने और उन्हें सही दिशा देने का काम करेंगे। उन्होंने सभी समाजजनों से सहयोग और समर्थन देने की बात कही। ताकि देवांगन समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके। इस दौरान प्रदेश महासचिव परस देवांगन, मुंगेली देवांगन समाज अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता सहित उनके मित्रगण कॉल व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश प्रेषित किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ देवांगन, कार्यकारणीय सदस्य विष्णु देवांगन, मुंगेली देवांगन समाज युवाध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, सचिव सुदामा देवांगन, संरक्षक शत्रुहन लाल देवांगन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बैठक में प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि यह वक्त बंटने का नहीं बल्कि एकजुट होने का है। प्रदेश देवांगन जन कल्याण समाज के अध्यक्ष सागर देवांगन ने अपने संगठन का विलय हमारे संगठन में कर एकता के सूत्र में बंधने का पुनीत कार्य किया है। इसी तरह आने वाले समय में प्रदेश में संचालित अन्य संगठनों को भी एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा। डॉक्टर देवांगन ने कहा कि प्रदेश के विकास के साथ-साथ हमें सामाजिक बुराइयों को भी जड़ से मिटाना होगा। आज सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब के सेवन किया जाता है, इससे हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। वहीं शादी से पहले होने वाले प्री वेडिंग का प्रचलन तेज़ी से बढ़ रहा है, इससे हमारे मध्यमवर्गीय परिवारों पर भारी बोझ बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने की माँग कई जगह से की जा रही थी, इसलिए बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्री वेडिंग और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब के वितरण पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी की घोषणा की गयी और उन्हें शपथ भी दिलाया गया। इनमे प्रमुख रूप से रेणु देवांगन को महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण देवांगन को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर वेदप्रकाश देवांगन को चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, दानसिंह देवांगन को प्रचार- प्रसार प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, धनेश देवांगन को राजनैतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष और अजय देवांगन को व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

Share this Article