Mungeli Crime News:खेत में गाय की सिर कटी हुई लाश मिलने से तनाव का माहौल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मुंगेली जिले के लालपुर थाना अंतर्गत हेडसपुर गांव में एक गाय की कटी हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। संगठन की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

खेत में गाय की सिर कटी हुई लाश मिलने से तनाव का माहौल

इसी बीच, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रोहित शुक्ला एवं अमितेश आर्य भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें समझाइश दी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगा।

गाय का कटा सिर मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बजरंग दल ने दर्ज कराई FIR

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश जारी है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाएगी।

Share this Article