बिलासपुर रेल मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य बने परसाई!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

यात्रियों की सुविधाओं और ट्रेनों के विस्तार व परिचालन सम्बन्धी मांगो को रेलवे के समक्ष प्रमुखता से रखा जायेगा!

17-अक्टूबर,2020

कोरबा-(सवितर्क न्यूज़) जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के खास सिपहसालार हरीश परसाई कोरबा लोकसभा की संसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत की अनुसंशा पर बिलासपुर रेल मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। सदस्य बनाये जाने के बाद वरिष्ठ कांग्रस नेता हरीश परसाई ने कहा की क्षेत्र में यात्रियों की सुविधाओं और ट्रेनों के विस्तार और परिचालन सम्बन्धी मांगो को रेलवे के समक्ष प्रमुखता से रखा जायेगा श्री परसाई ने अपनी नियुक्ति पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और सांसद ज्योत्स्ना महंत का आभार व्यक्त किया है, उन्होंने आगे कहा की बिलासपुर रेलवे जोन में कोयला लदान सर्वाधिक राजस्व देने वाला कोरबा रेल खंड को यात्री सुविधाओं से वंचित रखा गया है, एक लम्बे समय से नयी यात्री ट्रेनों के विस्तार करने की मांग लंबित है बिलासपुर रेल मंडल की सिमा में आने वाले छोटे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का विस्तार नवनीकरण आरक्षण काउंटर जैसे अनेक कार्य करने की आवशयकताये है उन्होंने आगे कहा की रेल सम्बंधित अनेक विषयो को शहरवासी जिले व् संघर्ष समिति के सदस्यों की राय लेकर यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल अधिकारियो के समक्ष अपनी बात प्रमुखता से रखेंगे।

Share this Article