रायपुर के तेलीबांधा इलाके में रविवार को हुए हवाई फायरिंग कांड से लोग दहशत में आ गए। उद्योग भवन (Udyog Bhawan) के सामने हुए इस विवाद में पिता-पुत्र ने खुलेआम गोली चलाई। सूचना मिलते ही एसएसपी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
रायपुर में उद्योग भवन के पास फायरिंग,
घटना की खबर मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह एडिशनल एसपी लखन पटले. एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल और डीएसपी संजय सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार,पीड़ित मदनजीत सिंह ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। शिकायत दर्ज होते ही क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पानडे की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
चार घंटे में पुलिस ने धर-दबोचा
पुलिस ने सुराग जुटाकर आरोपी जशपाल रंधावा और उसके पिता हरप्रीत सिंह उर्फ लाली सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ जारी है और फायरिंग के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की
शहर में बढ़ती फायरिंग की घटनाएं चिंता का विषय
हाल के दिनों में रायपुर में हवाई फायरिंग और अवैध हथियारों का उपयोग बढ़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठा रहा है।

Editor In Chief