नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, 1 मजदूर की मौत, दूसरा मजदूर घायल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में IED ब्लास्ट में घायल एक मजदूर ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरा मजदूर घायल हुआ है. लौह अयस्क खदान में नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के फटने से घायल हुए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन एक मजदूर ने दम तोड़ दिया. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि आमदाई क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट से 2 घायल हुए हैं. माओवादियों ने मजदूरों के नियमित विश्राम करने वाली जगह आईईडी प्लांट किया था. जहां कुकर बम ब्लास्ट हुआ है.


पुलिस के मुताबिक आईईडी ब्लास्ट सुबह करीब 10.45 बजे छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमदई घाटी लौह अयस्क खदान में हुआ. दो मजदूर दिलीप कुमार बघेल और हरेंद्र नाग अनजाने में आईईडी के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हुआ और वो घायल हो गए. दोनों मजदूरों को पहले छोटे डोंगर के एक अस्पताल में ले जाया गया, फिर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां दिलीप कुमार बघेल ने दम तोड़ दिया.

आईईडी ब्लास्ट में घायल मजदूर
नक्सली कर रहे खदान का विरोध: जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आमदई घाटी में आयरन माइंस खदान आवंटित की गई है. नक्सली लगातार इस आयरन माइंस का विरोध कर रहे हैं. 5 फरवरी को आमदई घाटी खदान में हुए इसी तरह के विस्फोट में एक मजदूर घायल हो गया था. नवंबर 2023 में भी आमदई घाटी लौह अयस्क खदान में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई थी. अब एक बार फिर इसी खदान में आईईडी ब्लास्ट हुआ है.

Share this Article