मुंगेली, // छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा जिले में पूरी अनुशासन और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिले के 66 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 06 हजार 487 विद्यार्थी अंग्रेजी विषय की परीक्षा में शामिल हुए और 99 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को नकलमुक्त और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार उड़नदस्ता दलों द्वारा केंद्रों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है।
06 हजार 487 विद्यार्थी अंग्रेजी की परीक्षा में हुए शामिल
जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. घृतलहरे ने बताया कि मुंगेली विकासखंड में 02 हजार 497 दर्ज विद्यार्थियों में से 02 हजार 466 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसी तरह लोरमी विकासखंड के 02 हजार 603 दर्ज विद्यार्थियों में से 02 हजार 555 विद्यार्थी और पथरिया विकासखंड 01 हजार 486 दर्ज विद्यार्थियों में से 01 हजार 466 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
