बिलासपुर। जिले में हो रहे लूट एवं चोरी के प्रकरणों में अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, जिला बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर), उमेश कश्यप के द्वारा बिनाक-27/01/2021 को जिले के समस्त धाना/ौकी प्रभारियों की बैठक नी जाकर जूट एवं चोरी के प्रकरणों में अंकुश लगाये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे, जिसको परिपालन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक, सिटी कोतवाली, निमय बरैया के मार्गदर्शन में टीम गठित कर खाना प्रभारी निरीक्षक शीतल सिदार, के नेतृत्व में शहर में हो रही लगातार लूट एवं चोरी के प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी करने पर सूचना मिला कि राहुल सिंह नाम का व्यक्ति मोबाईल बेचने के फिराक में शनिचरी चौपाटी के पास ग्राहक तलाश कर रहा था, कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए शनिधी मार्केट से राहुल सिंह को थाना लाकर पूछताछ किया गया, जो अपने साथी हिमांशु मानिकपुरी के साथ शहर के धनी आबादी वाले क्षेत्रों में घुम-घुमकर गाधी चौक पचरी पाट श्याम टॉकिज, मैग्नेटो माल एवं अन्य स्थानों पर मोबाइल में बात करते हुए लोगों के मोबाईल को अपट्टा मारकर मोबाईल लूट एवं चोरी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये तथा उनके निशानदेही पर आरोपियों से 6 नग एन्ड्राईड मोबाईल स्मार्ट फोन, जुमला कीमती करीबन 90,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त स्कूटी मैस्ट्रो सफेद कलर को जप्त किया गया है एवं खरीददार कबीर मानिकपुरी को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। जका कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी शीतल सिदार, उपनिरीक्षक एच.आर.सिदार, प्र.आर.अमित टोप्पो, आर.गोकुल जांगजे. दीपक उपाध्याय, संदीप शर्मा, नुरुल कादिर राजेश नारंग का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का नाम
1. राहुल सिंह पिता जोगेन्दर सिंह उम्र 20 साल निवासी उदई धीक कतियापारा
2 हिमांशु मानिकपुरी पिता दिलीप कुमार मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी सावधर्म शाला जूना बिलासपुर
Editor In Chief