कल्याण कुंज आश्रम में छत्रिय संगठन द्वारा ध्वजा रोहण किया गया
बिलासपुर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षत्रीय संगठनों के द्वारा स्थानीय कल्याण कुंज वृद्धा आश्रम में प्रातः 8:00 बजे एक समारोह में राष्ट्रीय झंडे का ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर संगठन के सभी सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज वंदन और उसे सलामी दी गई।
हिंदू छत्री वाहिनी एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना की जिलाध्यक्ष सुनीता सिंह ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः गणतंत्र दिवस समारोह पश्चात कल्याण कुंज आश्रम में निवासरत सभी वृद्धों व वहां के स्टाफ को हमारे संगठन द्वारा मिष्ठान व स्वल्पाहार कराया गया
व इनके कुशल-क्षेम पर चर्चा की गई।। इस समस्त कार्यक्रम में छत्रिय संगठन की युवा अध्यक्ष सोनू सिंह प्रांतीय सचिव संध्या सिंह, माया सिंह, रानी सिंह ,मंजुला परिहार ,स्वाति सिंह ,मीरा सिंह, विद्या सिंह व कल्पना सिंह सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।