हाई टेक आदर्श पुज्य सिन्धी पंचायत जुना बिलासपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया गया ।
इस कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया गया। अध्यक्ष नन्दलाल पुरी ने सभी को गणतंत्र दिवस पर बधाई दी।
इस अवसर पर पंचायत के संरक्षक मोहनलाल चंदवानी सहित श्याम हरियानी, राजेश माखीजा, ग्वालू पाहुजा, कन्हैया मोटवानी, गोवर्धन मोटवानी, सुरेश टहिल्यानी, विनोद लालचंदानी,राकेश चौधरी, पुरषोत्तम हरिरामनी,
धनराज भगतानी, गुरबक्श जेसवानी,कमलेश वाधवानी, धनराज भगतानी,मनोहर आहूजा, जगदीश प्रितवानी,मुरली लालचंदानी, हीरालाल सिदारा,चंदू मोटवानी,दीपक मंगवानी,आनन्द लालवानी, चंदूलाल जंकयानी, विजय दुसेजा,उत्तम बेलानी, और भी पंचायत के सदस्य उपस्थित थे।