समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा रिवर व्यू पर हर्षोल्लास के साथ 72 दीप प्रज्वलित कर गणतंत्र दिवस मनाया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा रिवर व्यू पर हर्षोल्लास के साथ 72 दीप प्रज्वलित कर गणतंत्र दिवस मनाया गया

बिलासपुर सवितर्क न्यूज कमल दुसेजा

कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित संकल्प शुक्ला व साथियों द्वारा किए जा रहे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी व रेनू गौतम जी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात् रितेश भारत , संगम सोनी व नवीन पंजवानी ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत कर आगंतुकों को भाव विभोर कर दिया

कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था की संयोजक रेखा आहूजा व टिवंकल आडवाणी ने इस गरिमा मय आयोजन को सफल रूप देने के लिए मनोज सरवानी , विकास घई , अनिल गुप्ता , योगेन्द्र दुबे , चन्दर मंगतानी , राधिका आडवाणी , डी विनीता राव , जीत दिव्य , वंदना दुबे , एकता वीरवानी , रियांश , रामेश्वर दुबे , दीपेश मिश्रा , दिनेश पांडे , डॉ योगेश , किस्मत , कृष्णा व गोलू का आभार व्यक्त किया।

Share This Article