बिलासपुर गोलीकांड में घायल हुए 26 वर्षीय ज्वेलर्स आलोक सोनी का अपोलो में इलाज चल रहा है सोमवार शाम करीब 8:00 बजे उनके ज्वेलरी शॉप में लूट के इरादे से पहुंचे नकाबपोश डकैतों ने उन पर गोली चलाई थी ।अपोलो अस्पताल में भर्ती ज्वेलर आलोक सोनी से मिलने मंगलवार सुबह पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व महापौर किशोर राय, भाजयुमो जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, राजेश मिश्रा आदि पहुंचे , जिन्होंने उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उनकी बहादुरी के लिए उनकी सराहना की। इस दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल के कांग्रेस कार्यकाल में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है। बिलासपुर जिले में ही आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। चाहे वह लाल खदान गोलीकांड हो , अज्ञेयनगर में महिला के साथ लूटपाट, चोरी डकैती या अन्य अपराध हो, प्रशासनिक ढील की वजह से पुलिस का शिकंजा अपराधियों पर ढीला हो चुका है, जिसके चलते इस तरह के अपराध लगातार हो रहे हैं।
इस घटना के 12 घंटे बाद भी अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगने पर भी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने चिंता जाहिर की। बिलासपुर जिले में बढ़ते अपराध पर आक्रोश जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के नाते अब भारतीय जनता पार्टी सड़क पर आकर बिलासपुर में फैलते अराजकता के खिलाफ जन आंदोलन की तैयारी कर रही है। इसी मुद्दे पर बुधवार दोपहर 1:00 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा एसपी को ज्ञापन सौंपकर अपराधियों की गिरफ्तारी और जिले में चुस्त पुलिसिंग की मांग करेगी।
आपको याद दिला दें कि उसलापुर गोकने नाले के पास मुख्य मार्ग पर स्थित सती श्री ज्वेलरी शॉप में सोमवार रात करीब 8:00 बजे दो मोटरसाइकिल में सवार होकर छह नकाबपोश डकैत पहुंचे थे, जिन्होंने दुकान में घुसते ही रिवाल्वर निकाल लूटपाट की कोशिश की , लेकिन संचालक आलोक सोनी ने दिलेरी दिखाते हुए लुटेरों का सामना किया। एक लुटेरे को तो उन्होंने धक्का देकर गिरा दिया , जिससे उसके बाकी साथी घबरा गए और उन्होंने भागते हुए आलोक सोनी पर गोली चला दी, जो उनके हाथ में जाकर लगी, लेकिन इसके बाद भी आलोक सोनी डटे रहे, जिससे घबराकर लुटेरे गोली चलाते हुए भाग खड़े हुए । उनकी दो गोलियां शोरूम के शीशे पर लगी। बताया जा रहा है कि दुकान में लूट के इरादे से पहुंचे लुटेरे 20 से 22 साल के औसतन काठी के युवक है। भागने के दौरान डकैतों का एक पिट्ठू बैग मौका ए वारदात पर छूट गया लेकिन उससे कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस को इनमें से एक के बाइक का नंबर भी मिला था, लेकिन वह भी जांच में फर्जी निकला।
कुल 6 लुटेरे लूटपाट के इरादे से पहुंचे थे जिनमें से दो बाहर ही बाइक स्टार्ट कर खड़े थे और शेष चार लूटने के लिए ज्वेलरी शॉप में दाखिल हुए थे लेकिन दुकान संचालक की दिलेरी की वजह से उनकी पूरी योजना नाकाम हो गई और दुकान में प्रवेश के कुछ ही पलों में उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। डकैतों के हाथ कुछ तो नहीं लगा लेकिन इस आपाधापी में ज्वैलर आलोक सोनी जरूर घायल हो गए जिनका इलाज अपोलो अस्पताल में किया जा रहा है। अभी भी उनके हाथ में एक गोली धंसी हुई है, जिसे ऑपरेशन कर निकालने की तैयारी है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं विपक्ष ने इस पूरे घटना को शर्मनाक और शहर की शांत फ़िज़ा के प्रतिकूल बताया है। इसे लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने गहरी चिंता जाहिर की है और उन्होंने घायल से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।