कोरोना से राजनांदगांव की पूर्व महापौर और एक सीआरपीएफ जवान की मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रतनपुर में 8 नए मरीज मिलने से हालत गंभीर

September 02-2020

राजनांदगांव-[सवितर्क न्यूज़] छत्तीसगढ़ में कोरोना चरम स्थिति में है। कोरोना की चपेट में आकर राजनांदगांव की पूर्व महापौर ,वर्तमान नेता प्रतिपक्ष और भाजपा की बड़ी नेता शोभा सोनी का निधन हो गया। वही सुकमा सीआरपीएफ जवान की भी कोरोना से ही मौत हो गई ।संक्रमित होने के बाद गंभीर अवस्था में जवान को जगदलपुर रेफर किया गया था। जिसके बाद उनका इलाज रायपुर में चल रहा था ,जहां उनकी मौत हो गई ।वही रतनपुर में बुधवार को 8 नए मरीज मिले हैं। सोनार पारा से ही तीन पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिनमें से 30 वर्षीय युवक के अलावा 53 और 65 साल की दो महिलाये शामिल है। पोस्ट ऑफिस के बाद पास रहने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं। उनके अलावा महामाया पारा में रहने वाली 56 साल की महिला भी संक्रमित है। रतनपुर से 8 किलोमीटर दूर पोड़ी में 37 और 34 वर्ष के 2 लोग संक्रमित मिले हैं ।रेस्ट हाउस के पास भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। इस तरह बुधवार को कुल 8 संक्रमित पाए गए। इससे पहले रतनपुर से 22 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इस तरह से रतनपुर में अब तक 30 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

Share this Article