जवाहर उत्कर्ष योजना: कक्षा 06वीं में प्रवेश हेतु आवेदन 21 मार्च तक

Jagdish Dewangan
1 Min Read

मुंगेली // पंडित जवाहर लाल उत्कर्ष योजना अंतर्गत शिक्षा सत्र 2025-26 में कक्षा 06वीं में प्रवेश हेतु आवेदन 21 मार्च तक किया जा सकता है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विद्यार्थी को अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग का होने के साथ ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में कक्षा 05वीं में अध्ययनरत एवं कक्षा 04थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही विद्यार्थी के पालक की वार्षिक आय 02 लाख 50 हजार रूपए से अधिक न हो। परीक्षा में कक्षा 05वीं स्तर पर 20-20 अंक के 100 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे, इसके लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए प्रधान पाठक, संकुल समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा जिला कलेक्टोरेट स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Share This Article