यात्रीगण कृपया ध्यान दें : सारनाथ एक्सप्रेस सहित ये ट्रेन रद्द, असुविधा से बचने पढ़ें पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

दुर्ग से छपरा तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को रेलवे ने तीन दिनों के लिए रद कर दिया है। 22  जनवरी एवं 26 फरवरी को छपरा से आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस भी रद रहेगी। रेलवे ने दोपहर इसका आदेश जारी किया। औसतन छह सौ यात्री प्रतिदिन दुर्ग से सारनाथ से रवाना हो रहे हैं।

सारनाथ एक्सप्रेस सहित ये ट्रेन रद्द, असुविधा से बचने पढ़ें पूरी खबर

नवतनवा सहित अन्य ट्रेनों में फरवरी अंत तक वेटिंट
जेएनएन, भिलाई। दुर्ग से छपरा तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को रेलवे ने तीन दिनों के लिए रद कर  दिया है छपरा से आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस भी रद रहेगी। रेलवे ने  दोपहर इसका आदेश जारी किया। छह सौ यात्री प्रतिदिन दुर्ग से सारनाथ से रवाना हो रहे

नवतनवा सहित अन्य ट्रेनों में फरवरी अंत तक वेटिंट

पहले से बुकिंग कराए यात्रियों एवं खासकर महाकुंभ मेला जाने वाले यात्रियों को रेल प्रशासन के इस निर्णय से झटका लगा है। खासबात यह है कि इस रूट पर चलने वाली नवतनवा एक्सप्रेस व अन्य ट्रेन में वेटिंग चल रही है। औसतन छह सौ यात्री प्रतिदिन दुर्ग से सारनाथ से रवाना हो रहे हैं।

सारनाथ एक्सप्रेस को लेकर यात्री लगातार शिकायत कर रहे हैं

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ समापन की ओर है परंतु इस रूट की ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। अपितु भीड़ बढ़ने लगी है। ट्रेनों में अभी भी वेटिंग लग रही है। इस बीच ट्रेनों की लेटलतीफी एवं रूट डायवर्ट करने से भी यात्री परेशान हो गए हैं। खासकर सारनाथ एक्सप्रेस को लेकर यात्री लगातार शिकायत कर रहे हैं।

प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को नहीं राहत

परिचालनिक कारणों से दुर्गा 22 से 26 फरवरी तक गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके साथ ही 26 फरवरी को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

Share This Article