सिम्स के HOD डॉ. टेंभूर्णिकर पर जूनियर के यौन उत्पीड़न का केस दर्ज

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के एचओडी के खिलाफ पुलिस ने जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

सिम्स प्रबंधन ने नहीं की थी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार पीड़िता महिला डॉक्टर ने इस मामले में सिम्स प्रबंधन से शिकायत की थी। इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत कर विभागाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की थी। सिम्स के डीन ने बैठक कर एचओडी को परीक्षा से पृथक करने की कार्रवाई की थी। सिम्स प्रबंधन द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई ना करने पर जूनियर डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

एमडी मेडिसिन की कार रही पढ़ाई

सिम्स के मेडिसिन विभाग में एमडी मेडिसिन द्वितीय वर्ष की छात्रा ने मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. पंकज टेंभूर्णिकर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। एमडी मेडिसिन की सेकंड ईयर में अध्यनरत जूनियर डॉक्टर की शिकायत के अनुसार बीते आठ महीने से मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज टेंभूर्णिकर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं।

डॉक्टर के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज

टेंभूर्णिकर पर जूनियर के यौन उत्पीड़न का केस दर्ज

आपातकालीन ड्यूटी के दौरान उनसे मौखिक दुर्व्यवहार करने के अलावा उन्हें अनुचित तरीके से स्पर्श करते हैं। उनका फोन उनसे लूट कर पटक दिया और तोड़ दिया। इसके अलावा सिम्स में शत्रुतापूर्ण कार्य वातावरण विभागाध्यक्ष की ओर से बनाया गया है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. पंकज टेंभूर्णिकर के खिलाफ 104/25 बीएनएस की धारा 351,74,78 के तहत केस दर्ज किया है।

Share This Article