छत्तीसगढ़: गांजा तस्करी मामले में बड़ा एक्शन, जीआरपी कांस्टेबल की डेढ़ करोड़ की संपत्ति फ्रीज

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर: गांजा तस्करी में संलिप्त पाए गए जीआरपी कांस्टेबल और उसके परिजनों की करीब ₹1.5 करोड़ की संपत्ति फ्रीज कर दी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई को सफेमा कोर्ट (SAFEMA), मुंबई से आदेश प्राप्त होने के बाद अंजाम दिया गया।

तस्करी से खरीदी थी संपत्ति और लग्जरी वाहन

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जीआरपी कांस्टेबल लक्ष्मण गाईन लंबे समय से गांजा तस्करी में संलिप्त था। उसने अवैध रूप से अर्जित धन को अपने साले के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाया और इसी धन से कई संपत्तियां और महंगे वाहन खरीदे। पुलिस ने फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के माध्यम से इन संपत्तियों और लेन-देन की जानकारी जुटाई और सफेमा कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद कोर्ट ने संपत्तियों को फ्रीज करने का आदेश दिया।

जब्त संपत्तियों की सूची

  • आरोपी कांस्टेबल और उसके परिजनों के नाम पर खरीदी गई कई जमीनें
  • लक्जरी वाहन, जिनकी कीमत लाखों में
  • बैंक खातों में जमा काली कमाई

सख्ती के संकेत, जांच जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गांजा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी। फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के जरिये पुलिस अब अन्य संदेहास्पद संपत्तियों की भी जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Share This Article