सड़क सुरक्षा माह : हाईटेक बस स्टैंड में चालकों व परिचालकों का किया गया स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण
बिलासपुर. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है तथा एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज हाईटेक बस स्टैंड में बसों के चालकों के लिए स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया एवं यातायात का प्रशिक्षण रखा गया । जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर एवं टेक्नीशियन की टीम द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी।
शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन सहित मास्क का उपयोग करते हुए, बस चालक व परिचालक का बीपी, पल्स, शुगर एवं एचआईवी की जांच की गई, इस शिविर में यात्री बस के चालक, परिचालक, टिकट एजेंटों सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें बीपी पल्स- 87, ब्लड ग्लूकोस-81 एवं एचआईवी-93 एवं नेत्र परीक्षण – 26 लोगों ने कराया।जिसमें मौके पर ही टेस्ट रिपोर्ट सभी की सामान्य स्तर पर होना पाया गया, फिर भी उन्हें स्वास्थ्य एवं आंखों की देखभाल संबंधी जानकारी दी गई।
इस शिविर में डॉ.सीपी करन (नेत्र रोग विशेषज्ञ) राजेन्द्र शर्मा (ऑटोनॉमिक असिस्टेंट ऑफिसर) पुष्प लता साहू (नेत्र सहायक अधिकारी) दीपिका रजक (नेत्र सहायक अधिकारी) अंजलि साहू (नेत्र सहायक अधिकारी) अंजलि पटेल (नेत्र सहायक अधिकारी) एवं डिस्टिक हॉस्पिटल बिल्हा से सूरज दीवान (कंसल बिल्हा मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट) मनमोहन सिंह (एमएलडी) ज्योति सिंह ठाकुर (शुगर टेस्ट अधिकारी) मालती कश्यप (रूलर हेल्थ ऑर्गेनिक जनरल) अंशु शर्मा (एएनएम) दिव्या राय (एएनएम) दिलीप कौशिक (सहायोगी अधिकारी) द्वारा अपने शिविर में सेवाएं दी।
शिविर हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडे के मार्ग निर्देशन पर बस चालकों/ परिचालक के स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण एवं यातायात प्रशिक्षण शिविर का प्रभारी निरीक्षक प्रमोद किस्पोट्टा थाना प्रभारी यातायात तिफरा को बनाया जाकर स्वास्थ्य विभाग एवं बस मालिक संघ बिलासपुर के अध्यक्ष भंजन सिंह, प्रहलाद तिवारी (सचिव) एसएल दुबे (संघ प्रवक्ता)के आपसी समन्वय एवं सहयोग से सफलतापूर्वक शिविर व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
शुक्रवार को प्रातः 11 बजे पुलिस परेड मैदान में महिला आटो/महिला इ-रिक्शा चालकों के यातायात प्रशिक्षण यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा दिया जाएगा जिसमें वाहन चलते समय ध्यान रखने योग्य बाते बताने के साथ वाहन के पपत्रो की जानकारी अन्य महत्व पूर्ण बातों की जानकारी से अवगत कराया जाएगा इस कार्यक्रम में समंवयक ले लिए उपनिरीक्षक उमाशंकर पांडेय रहेंगे।