बिलासपुर सीमांतर्गत विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु समन्वय समिति की बैठक विकास भवन के दृष्टि सभागृह में आयोजित की गई।

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु समन्वय समिति की बैठक हुई सम्पन्न

सवितर्क न्यूज प्रकाश झा ,विवेक देशमुख

नगर निगम बिलासपुर सीमांतर्गत विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु समन्वय समिति की बैठक विकास भवन के दृष्टि सभागृह में आयोजित की गई। सभापति शेख नजीरुद्दीन, आयुक्त प्रभाकर पांडे,नगर निगम, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, जल संसाधन विभाग सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहें। महापौर द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा गया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में कोई भी काम शुरु करने से पहले लिखित में निगम को जानकारी देने के निर्देश दिए जाए ।वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की कही पर भी बिना सोचे समझे कही भी बिजली का खंभा न लगाए खंभा लगाने से पहले निगम को उसकी सूचना दे। निगम सीमा क्षेत्र काम के दौरान निगम के साथ समन्वय बनाकर काम करें।

Share This Article