छत्तीसगढ़: सूरजपुर में जिला शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 28 फरवरी को रिटायर होने वाले थे डीईओ, एक लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) राम ललित पटेल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, डीईओ ने आरटीआई के तहत मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि के बदले पांच निजी स्कूलों से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिटायरमेंट से महज कुछ दिन पहले हुई इस कार्रवाई ने जिले में हड़कंप मचा दिया है।

कार्यालय में छापेमारी, नकदी और दस्तावेज जब्त शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने शुक्रवार शाम करीब 6 बजे सूरजपुर कलेक्टोरेट कंपोजिट बिल्डिंग स्थित डीईओ कार्यालय में छापा मारा और राम ललित पटेल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान कार्यालय से दो लाख रुपये नकद बरामद किए गए, जिसे अन्य निजी स्कूलों से ली गई रिश्वत की राशि माना जा रहा है। इसके अलावा, उनके घर पर भी छापेमारी की गई, जहां से नगदी, जमीनों के दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और लॉकर संबंधी जानकारी जब्त की गई।

पहले भी निलंबित हो चुके हैं राम ललित पटेल बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर निवासी राम ललित पटेल को सितंबर 2023 में 34 लाख रुपये की मिलेट्स खरीदी में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित किया गया था। उस समय वे बलरामपुर और सूरजपुर जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार संभाल रहे थे। बाद में बहाली के बाद उन्हें फिर से डीईओ पद पर नियुक्त किया गया था।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार एसीबी ने डीईओ राम ललित पटेल को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (7 पीसी एक्ट) के तहत गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ा संदेश मानी जा रही है।

Share this Article