108 एंबुलेंस सेवा कंपनी पर आयकर विभाग का छापा, 30 करोड़ की कर चोरी उजागर

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

कंपनी के निदेशकों ने मानी गड़बड़ी, कर्मचारियों के वेतन में हेरफेर का भी खुलासा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अवंति विहार, सेक्टर-2 स्थित ग्लोबल टावर की दूसरी मंजिल पर स्थित जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के कार्यालय और संचालकों के घरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। कंपनी 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करती है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में 30 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला सामने आया है। कंपनी के तीन निदेशकों में से जोगेंद्र सिंह और धर्मेंद्र सिंह मौके पर मौजूद थे, जबकि अमरेंद्र सिंह नहीं मिले।

वेतन और भत्तों में हेराफेरी से टैक्स चोरी
आयकर विभाग की जांच में सामने आया कि कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में हेराफेरी कर कर चोरी की। कंपनी कर्मचारियों को बार-बार अन्य फर्मों में ट्रांसफर कर नई नियुक्ति दिखाकर कर देनदारी कम करती रही। साथ ही, धारा 80 टीटीएए के तहत कर छूट का गलत फायदा उठाने के लिए कर्मचारियों की संख्या भी कम दर्शाई गई।

फर्जी बिलिंग से खर्च बढ़ाकर कर बचाने का प्रयास
जांच में यह भी पता चला कि कंपनी ने अपनी स्थापना लागत और अन्य खर्चों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया। फर्जी बिलिंग के जरिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) में बड़े पैमाने पर खर्च दिखाकर मुनाफा छुपाने का प्रयास किया गया। इस गड़बड़ी की शिकायत के बाद आयकर विभाग ने कार्रवाई की।

संदिग्ध लेनदेन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त
छापेमारी के दौरान आयकर टीम ने कंपनी के संदिग्ध लेनदेन से जुड़े बिल्स की गहन जांच की। कंपनी किराये की बिल्डिंग में संचालित होने के बावजूद असामान्य रूप से ऊंचे खर्च दर्शा रही थी। जांच के दौरान तीन डेस्कटॉप, चार लैपटॉप और पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए।

संचालकों की अन्य कंपनियों पर भी जांच की तैयारी
आयकर विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि जोगेंद्र सिंह और धर्मेंद्र सिंह कई अन्य कंपनियों से जुड़े हैं। इनमें माँ मदवारानी कोल बेनेफिशिएशन प्राइवेट लिमिटेड, फेसिक फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड, अरंश प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, किंग रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड, प्रगति ट्रांसमूवर्स प्राइवेट लिमिटेड, जय अंबे रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड और यूनाइटेड इमरजेंसी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। आयकर विभाग ने इन कंपनियों की भी गहन जांच का संकेत दिया है।

कर्मचारियों की बदहाली और विरोध प्रदर्शन
जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के कर्मचारी लंबे समय से कम वेतन, भत्तों में कटौती और ईपीएफ से संबंधित गड़बड़ियों को लेकर आंदोलनरत रहे हैं। उनकी हड़ताल की वजह से कई बार 108 एंबुलेंस सेवा प्रभावित हुई।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
यह छापेमारी मुख्य आयकर आयुक्त अपर्णा करन और प्रधान आयकर आयुक्त प्रदीप हेडाऊ की निगरानी में संयुक्त आयुक्त बीरेंद्र कुमार और उप आयुक्त राहुल मिश्रा के नेतृत्व में हुई। इस कार्रवाई में 20 आयकर जांचकर्ता और छह सशस्त्र पुलिसकर्मी शामिल थे। आयकर विभाग ने संकेत दिया है कि आगे भी और गड़बड़ियां उजागर हो सकती हैं।

Share this Article