महाकुंभ में श्रद्धालुओं की रिकॉर्डतोड़ भीड़ : भारत में अब तक का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम, 72 घंटे तक रेंगती रहीं गाड़ियां

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

महाकुंभ 2025 में उमड़ी भीड़, प्रयागराज हाईवे पर 300 किमी लंबा जाम

नई दिल्ली। भारत में अब तक का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम दर्ज किया गया है, जिसमें गाड़ियां 72 घंटे तक फंसी रहीं। प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025 के दौरान यह अभूतपूर्व ट्रैफिक जाम देखने को मिला, जिसकी लंबाई 300 किलोमीटर तक पहुंच गई। उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश के रीवा, जबलपुर, सिवनी और कटनी तक हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे यात्री घंटों तक जाम में फंसे रहे।

300 किलोमीटर लंबा जाम, यात्री परेशान

9 फरवरी 2025 को प्रयागराज में महाकुंभ की ओर जाने वाले मार्गों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान हाईवे पर 300 किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं, जिससे यात्री 48 से 72 घंटे तक फंसे रहे। कई वाहन मुश्किल से 12 घंटे में 50 किलोमीटर की दूरी तय कर पाए।

महाकुंभ में बढ़ती भीड़ बनी वजह

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की रिकॉर्डतोड़ भीड़ उमड़ रही है, जिससे हाईवे पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई। भारी संख्या में वाहन प्रयागराज पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सड़कों पर अत्यधिक दबाव के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

ट्रैफिक एडिशनल कमिश्नर के अनुसार, वाहनों की असामान्य संख्या के चलते यह अभूतपूर्व ट्रैफिक जाम लगा। अधिकारियों ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने और आने वाले दिनों में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है, क्योंकि महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है।

 

Share this Article