टमाटर के कैरेट में छुपाकर की जा रही थी शराब तस्करी, ट्रक चालक गिरफ्तार
कबीरधाम। बुधवार को कबीरधाम जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख रुपए मूल्य की 400 पेटी देशी और गोवा ब्रांड की शराब जब्त की है। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित आबकारी विभाग के चेकपोस्ट पर की गई।
आबकारी विभाग को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। विभाग ने जांच के दौरान एक ट्रक को रोका, जिसमें टमाटर के कैरेट के बीच शराब की बोतलें छुपाकर तस्करी की जा रही थी। तस्करों का यह नया तरीका भी विभाग की सतर्कता के आगे सफल नहीं हो सका।
जांच के दौरान पाया गया कि जब्त की गई शराब मध्यप्रदेश में निर्मित थी और इसे कबीरधाम जिले के रास्ते रायपुर में खपाने की तैयारी थी। विभाग ने मौके पर ही ट्रक चालक राजवीर यादव (35), निवासी शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
जब्त किए गए ट्रक और शराब की कुल कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है। आबकारी विभाग इस मामले से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटा हुआ है।

Editor In Chief