चार थाने के प्रभारी हुए इधर से उधर एस पी ने किया आदेश जारी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सनिप रात्रे सिविल लाइन, सरकंडा थाने की कमांड संभालेंगे फिर से जेपी गुप्ता-◆

12-अक्टूबर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने जिले के थाना प्रभारियों के प्रभार में बदलाव किया है, जिसमे 4 थानेदार प्रभावित हुए हैं,तोरवा,सरकण्डा जैसे बड़े और महत्वपूर्ण थाने सम्हाल चुके सनिप रात्रे को वीआइपी थाने सिविल लाइन की जिम्मेदारी दी गयी हैं इसी तरह एक बार सरकण्डा में थानेदारी कर चुके जेपी गुप्ता को दोबारा सरकण्डा में पदस्थ किया गया हैं।सीपत थाने का प्रभार कोटा थाना सम्हाल चुके औऱ वर्तमान में अजाक थाने में पदस्थ राजकुमार सोरी को सीपत का प्रभार दिया गया हैं,कुछ दिनों तक अजाक का काम देखे व वर्त्तमान में dcb साखा में पदस्थ रणजीत सिंह कवर को पुनः अजाक में भेजा गया हैं।
सरकण्डा व सिविल लाइन का प्रभार सम्हाल रहीं प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर व सृष्टि चंद्राकर को अगले चरण के प्रशिक्षण के लिए क्रमशः महिला थाना व अजाक थाने में पदस्थ किया गया हैं। प्रशिक्षु थाना प्रभारी के रूप में सरकंडा थाने की कमान संभालने के बाद ललिता मेहर कई मामलों में कथित रूप से चर्चित भी रही मगर अब वे महिला थाना का प्रभार देखेगी।

देखें आदेश….

Share this Article