आज अमर शहीद हेमू कालानी की पुणयतिथि पर शहर के चार संवेदन शील युवाओं नन्दलाल लाहोरानी
राम हिंदुजा , संगम सोनी व नीरज गेमनानी ने अपने पूर्वजों की स्मृति में न्यायधानी में निरंतर भोजन सेवा देने वाली संस्था हंगर फ्री बिलासपुर को एक *मारुति इको* भेंट की – धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख सेवादार भाऊ मूलचंद जी ने शहीद हेमू कालानी जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर
सतगुरु के चरणों में अरदास कर कडाह प्रसाद का वितरण किया तत्पचात संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने आशा व्यक्त की कि इस वाहन के जन हित में लोकार्पण से संस्था की भोजन सेवा को नया विस्तार मिलेगा – कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ता गण आशीष मिश्रा व रेखा आहूजा द्वारा इन युवाओं के जज्बे की भूरी भूरी प्रशंसा की – इस गरिमा मय आयोजन में संस्था के संयोजक मनोज सरवानी , विकास घई , मुरली रावलानी , मनीष गुरबाणी , संदीप पाठक , विवेक यादव , चन्दर मंगतानी व एन डी बजाज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

Editor In Chief