बिलासपुर वार्ड नंबर 7 के बीजेपी उम्मीदवार को पैसे बांटते पकड़ा तो नोट के लिफाफे नाली में फेंके नगरी निकाय चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा तरह-तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं जैसे कि शराब और पैसा, यह परंपरा शुरू से चली आ रही है | इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए बिलासपुर के वार्ड नंबर 7 भाजपा की पार्षद प्रत्याशी श्याम कार्तिक को स्थानीय लोगों ने पैसे बांटते हुए पकड़ा है। प्रत्याशी ने घबराकर पैसों से भरा लिफाफा नाली में फेंक दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
भाजपा प्रत्याशी को पैसा बांटते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा
प्रत्याशी ने घबराकर पैसों से भरा लिफाफा नाली में फेंक दिया
वीडियो में दिख रहा है कि लिफाफे नाले में बह रहे हैं। स्थानीय लोग कह रहे हैं, घटना के दौरान उपस्थित एक युवक नाले में उतरता उतर गया और वहां से 12-15 लिफाफों को नाले से निकालने के बाद हर लिफाफे में 200 के नोट मिले, मौका मिलते ही कांग्रेस ने बीजेपी खिलाफ बयान बाजी देते हुए कहा है कि कांग्रेस पैसों के दम पर चुनाव जीतना चाह रही है।
वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
फिलहाल दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों ने इसकी शिकायत की है अब देखना है कि इस पर कार्यवाही क्या की जाती है

Editor In Chief