सिटी कोतवाली क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, पुलिस जांच में जुटी
रायगढ़। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की है, जब लोढ़ाझर निवासी सच्चिदानंद साव अपने बेटे दीपक साव के साथ बाइक से रायगढ़ सामान खरीदने आए थे। लौटते समय एक अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज और लापरवाह तरीके से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सच्चिदानंद साव को मृत घोषित कर दिया। दीपक साव का इलाज जारी है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
परिजनों में पसरा मातम
मृतक के दामाद पारस साहू ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पारस साहू, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें प्रमोद साव नामक व्यक्ति ने दी थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक की तलाश जारी है।

Editor In Chief