जशपुर जिले में एक युवक ने सरकारी लेखापाल से 1 करोड़ रुपए की लेवी की मांग की। आरोपी पवन लोहरा (21) ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर व्हाट्सएप के जरिए धमकी भरा संदेश भेजा। घटना 21 जनवरी 2025 की है, जब बगीचा थाना क्षेत्र में तैनात सरकारी लेखापाल को फिलीपिंस के एरिया कोड से एक संदेश मिला। इसमें पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।
झारखंड से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर पीएलएफआई के पार्टी अध्यक्ष के नाम पर 1 करोड़ रुपए की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी का पता लगाया। झारखंड के खूंटी जिले के मान्हु से मोबाइल नंबर संचालित हो रहा था, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
10-12 लोगों को दे चुका था धमकी
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल और सिम कार्ड बरामद

Editor In Chief